NIA की बड़ी रेड, आठ संदिग्ध धराए, राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, जाने पूरी खबर

राष्ट्रीय समाचार | Political News | 2023-02-04 13:41


NIA की बड़ी रेड, आठ संदिग्ध धराए, राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, जाने पूरी खबर

NIA की बड़ी रेड, आठ संदिग्ध धराए, राम मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी, जाने पूरी खबर

निर्माणाधीन राम मंदिर अयोध्या को उड़ाने की कथित धमकी मामले में NIA को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस फोनकॉल पर धमकी मामले में टीम ने आठ संदिग्धों को बिहार से गिरफ्तार किया है। बता दें बिहार के मोतिहारी से निर्माणाधीन अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी।

 

बीते गुरुवार 2 फरवरी को राम जन्मभूमि स्थल को बम विस्फोट करके उड़ाने की कथित धमकी दिए जाने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस मामले में राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया था कि रामकोट इलाके में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आज तड़के उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि सुबह 10 बजे वह राम जन्मभूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा और उसके बाद फोन करने वाले ने कॉल काट दी। इसी प्रकरण में जांच के दौरानसुरक्षा एजेंसियों को इसके तार बिहार से जुड़े होने कि भनक लग गयी।


इसके बाद बेहद गुप्त व  सधे तरीके से  NIA की टीम ने शुक्रवार की रात बिहार में धावा बोल दिया। इस छापेमारी में आठ लोग NIA के हत्थे चढ़ गए जिसमें देश का बदनाम संगठन PFI का सरगना रियाज मारूफ भी शामिल है। इस दौरान इन सबसे कड़ी पूछताछ भी की गई।

 

बताते चलें कि NIA की टीम ने छापेमारी को चकिया थाना के कुंअवा गांव में अंजाम दिया एवं इस दौरान आठ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की टीम भी NIA के साथ थी। धमकी मिलने के 24  घंटे के भीतर सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार की देर रात कुंअवा गांव में सघन छापामारी कर आठ लोगो को हिरासत में ले कर पूछताछ के लिए पटना ले गई।

 

मालूम हो कि इसी 31 जनवरी को नेपाल के जनकपुर धाम के गंडकी नदी से चले शालिग्राम पत्थर को पूर्वी चम्पारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया था। पूर्वी चम्पारण के चकिया होकर शालिग्राम के गुजरते समय सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो कॉल कर धमकी देने का एक वीडियो सामने आया था।

 

वही बता दें जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में पीएफआई का सरगना रियाज मारूफ भी शामिल है। रियाज का नाम पिछले साल पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के ट्रेनिंग सेन्टर चलाने में भी सामने आया था। उस दौरान भी एनआईए की पटना, लखनऊ और दिल्ली की टीम ने चकिया के कुंअवा गांव में छापेमारी की थी, लेकिन रियाज मारूफ उनके हाथ नहीं आया।

Sponsered Ads

Search
Recent News
Leave a Comment: